MAHARAJGANJ : सड़क पर पलटी मदरसे की बस, 5 छात्राएं घायल, बिना मान्यता के संचालित हो रहा था मदरसा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के पास, टूटी हुई नहर पुलिया के समीप सड़क पर चढ़ते समय छात्राओं से भरी बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में 25 छात्राएं थीं, जिनमें से 5 को चोटें आई हैं। इनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। धन्हा गांव में स्थित कुल्लिया आयशा निशवा मदरसा बिना मान्यता के संचालित हो रहा है, जिसकी पुष्टि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज अग्रवाल ने की है। गुरुवार सुबह बड़हरा गंजन गांव की 25 छात्राओं को लेकर मदरसा जा रही बस रास्ते में बैरिया गांव के पास नहर पुल पार करते ही सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे के बाद छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर घायल बच्चों को बाहर निकाला। बस चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद छात्राओं के परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को इलाज के लिए अपने साथ ले गए। स्कूल प्रबंधन ने मदरसे में अनिश्चितकालीन छुट्टी की घोषणा की है, जिसके चलते आवासीय छात्राओं के परिजन अपने बच्चों को घर ले जा रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह का कहना है कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को बुलाकर बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है, और मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल